ऑटो डेस्क। भारत में लगातार एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है। इसी के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियां एसयूवी तैयार कर रही है। हाल ही में भारत में नई 2018 Mitsubishi Outlander एसयूवी को लॉन्च किया गया है। बीते 6 वर्षों में भारत में Mitsubishi Outlander पहला मॉडल है। भारत में इसकी कीमत की बात करें तो इसके 2.4 लीटर, 4 वील ड्राइव वाले सीवीटी गियरबॉक्स से लैस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 31.95 लाख रुपए हैं। भारत में Mitsubishi Outlander का मुकाबला स्कोडा कोडिएक से होगा।

Mitsubishi Outlander में 2.4 लीटर, 4 सिलिंडर नैचुरली इंस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 167 हॉर्सपावर की पावर और 222 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
मारुति की डिजायर ने बिक्री मामले में जुलाई महीने में अल्टो को पछाड़ा
डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो Outlander में 6.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 710 वॉट का साउंड सिस्टम है। Mitsubishi Outlander 7 सीटर गाड़ी है। इसके अलावा ऑटो हेडलाइट और वाइपर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस गो, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पेडलशिपफ्टर्स, लेदर सीटें और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी का भी इसमें पूरा ध्यान रखा गया है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें सात एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट और ऐक्टिव स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर हैं।

बता दें कि भले ही भारत में इसका पहला मॉडल है लेकिन इंटरनैशनल मार्केट में इसका फेसलिफ्ट मॉडल 2015 से ही बेचा जा रहा है। भारत में मित्सुबीशी आउटलेंर को सिंगल फुल लोडेड वेरियंट के रूप में बेचा जाएगा। भारत में इसको बतौर सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट लाया जाएगा। कंपनी इसकी मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने तक 300 यूनिट की बिक्री के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।
नहीं बेचने पड़ेंगे पुराने वाहन, गाड़ियों में लगाए जाएंगे नए हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक सिस्टम
ओला ने ब्रिटेन में साउथ वेल्स से की सेवाओं की शुरूआत