होंडा अर्थ टेक्नॉलोजी के साथ ही इन फीचर्स से लैस है होंडा की ये कार

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 08:37:39 AM
Equipped with these features, along with Honda technology means that Honda's car

नई दिल्ली। कार निर्आता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई लग्जरी कार को पेश कर दिया है। कंपनी की इस लग्जरी कार का नाम 9th जेनेरेशन Accord है। इससे पहले कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 37 लाख रूपए  है, जबकि बंगलुरू और नवी मुंबई में इसकी शोरूम कीमत क्रमशः 40.50 लाख और 40.14 लाख रूपए है।

बिना ड्राइवर वाली कैब की सिंगापुर में शुरूआत

इस सेडान में पिछले Accord के मुकाबले कई नए अपडेट्स दिए गए हैं। स्टाइल के मामले में भी यह पहले से बेहतर है। इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर DOHC i-VTEC इंजन दिया गया है जो 184bhp देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 215bhp देता है. कंपनी के मुताबिक इसमें होंडा अर्थ टेक्नॉलोजी यूज किया गया है। आप इसे हाईब्रिड इंजन भी कह सकते हैं जिसे फ्यूल इकोनॉमी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

देखने में यह कार किसी फ्यूचर कार की तरह ही लगती है। आपको बता दें कि यह CBU युनिट होगी यानी इसे इंपोर्ट किया जाएगा, जिसकी वजह इसकी बढ़ी हुई कीमतें हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर होगी जो लग्जरी कारों में आमतौर पर नहीं मिलता है।

2017 में भारतीय बाजार में कदम रख सकती है हुंडई इंडिया की "नेक्स्ट-जेनरेशन VERNA"

इस कार में ग्लॉस ब्लैक के साथ स्पोर्टी बंपर दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्रोम और ब्लैक ग्रिल, फुल एलईडी हेंड लैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप्स और 18 इंच डायमंड कट व्हील्स दिए गए हैं। यह चार बॉडी कलर में उपलब्ध होगी। इमें व्हाइट ऑर्किड पर्ल, लूनार सिल्वर मेटैलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल शामिल हैं।

O.M.G तो बॉलीवुड के इस स्टार के पास है कारो की ‘गॉडजिला’

दुनिया की सबसे तेज चलनें वाली कार का दर्जा पा सकती है ये इलेक्ट्रिक कार

500 रुपए का रिचार्ज करनें पर ये कंपनी दे रही है 600 रुपए का टॉकटाइम

जानिए! कुछ सालों में कितना बदला चुका है आपका पसंदीदा आईफोन



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.