जगुआर की एफ-पेस है इन फीचर्स से लैस जानिए...

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 01:01:23 PM
Jaguar F-Pace with these features

दुनिया की सबसे मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। हाल ही में कंपनी नेें अपनी एफ-पेसस को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी नें इसे दो डीजल ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। जिन्हें क्रमश: प्रेस्टिज, आर स्पोर्ट और first edition नाम दिया गया है।

2017 में हुंडई क्रेटा इन शानदार फीचर्स के साथ देगी भारत में दस्तक

कंपनी द्दारा कार में दिए गए इंजन में एक 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस किया गया है। यह वेरिएंट 180 बीएचपी का पावर और 430 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे लेकर कंपनी नें दावा किया है कि ये एसयूवी 0-100किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार पकड़नें के लिए  8.7 सेंकेंड का समय लेती है। 

इसके टॉप वेरिएंट की स्पीड  200किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इसका दूसरा वेरिएंट3.0-लीटर वी6 डीजल इंजन ऑप्शन के सात भी बाजार में आएगी। जो 300बीएचपी का पावर और 700एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। ये एसयूवी महज 6.2 सेंकेंड में 0-100किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

मारुति नें अक्टूबर में बेंची रिकॉर्ड तोड़ कारें

कीमत की बात करें तो जगुआर एफ पेस की कीमत दिल्ली एक्स-शोरुम कीमत 68.40 लाख रुपए रखी है। वहीं बात करें इसके प्रेस्टिज वेरिएंट की कीमत की तो 68.40 लाख रुपए और आर स्पोर्ट की कीमत 74.50 लाख रुपए, वहीं फस्ट एडिशन की कीमत लगभग 1.12 करोड़ रुपए रखी गई है।

बजाज अगले महिनें पेश करेगी पल्सर 400 क्राटोस

कब महिलाएं नहीं लेती सेक्स में रुचि?

किशोर का यौन उत्पीडऩ करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.