भारत में वेस्पा नें लॉन्च किया अब तक का सबसे मंहगा स्कूटर, कीमत 12.04 लाख रुपए

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 11:39:32 AM
Launched in India by far the most expensive scooter Vespa released, priced at Rs 12.04 lakh

नई दिल्ली। इटली की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो ने भारतीय ऑटो सेक्टर में अपना नया स्कूटर पेश कर दिया है। कंपनी नें इसे वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन नाम दिया है। 125 सीसी वाला यह स्कूटर भारतीय ऑटो बाजार में अब तक का दूसरा सबसे मंहगा स्कूटर बताया जा रहा है। कंपनी नें इसकी कीमत (एक्स-शोरुम पुणे) 12.04 लाख रुपए रखी गई है।  

इन शानदार फीचर्स से लैस है हुंडई की ट्यूशॉ एसयूवी

वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन के इंजन पर एक नजर डाले तो इसमें 125-सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 11.7 बीएचपी का पावर और 10.3Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। स्कूटर में 220mm डबल डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और एएसआर (एंटी-स्लिप रेग्यूलेटर) ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है।

इस स्कूटर के डिजाइन और स्टाइलिंग पर नज़र डालें तो वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर को स्टील प्लेट मोनोकॉक फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसके रिम, हैंडलबार, साइड पैनल और फ्रंट मडगार्ड को एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है।

तो ये है देश की सबसे मंहगी बाइक्स जिन्हें खरीदनें का सपना हर कोई नहीं देख सकता

स्कूटर पर 'एम्पोरियो अरमानी' का बैज भी लगाया गया है। स्कूटर में लेदर सीट, एलईडी हेडलैंप, टेल लाइट इंडिकेटर और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। नया एम्पोरियो अरमानी एडिशन VXL मॉडल की तर्ज पर बना है। भारत में इस स्कूटर के सिर्फ 500 यूनिट ही बेचे जाएंगे।

आखिर लोग क्यों करते है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर 

बुरा नहीं ऑफिस में रोमांस, पर सावधानियां भी जरूरी

महिलाओं को बांझपन से मुक्ति दिलाए ये घरेलू उपचार

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.