मारुति की घरेलू बिक्री 14 फीसदी तक बढ़ी

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 12:19:13 PM
Maruti's domestic sales grew by 14 per cent

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री में नवंबर में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। यह पिछले साल नवंबर के 1,29,599 से 14.1 प्रतिशत बढ़कर 1,26,220 इकाई पर पहुँच गयी। हालाँकि, निर्यात 9.8 प्रतिशत घटकर 9,225 इकाई रह गया।

फोर्ड फिएस्टा इस नए अवतार में करेगी कमबैक

कंपनी ने आज बताया कि घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री 8.1 प्रतिशत बढ़कर 96,767 इकाई तथा उपयोगी वाहनों की बिक्री 98.1 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 17,215 पर पहुँच गयी। इनमें छोटी यात्री कारों (ऑल्टो और वैगनआर) की बिक्री 8.1 प्रतिशत तथा कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, रिज, सेलेरियो, बलेनो और डिजायर की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़ी है जबकि सुपर कॉम्पैक्ट कार डिजायर टूअर की बिक्री में 10.3 फीसदी तथा मिडसाइज श्रेणी में सियाज की बिक्री 1.4 प्रतिशत घटी है।

गजब! मात्र 4 घंटे में बनकर तैयार हो जाता है ये ट्रक

उपयोगी वाहनों जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा की बिक्री लगभग दुगुनी हो गयी। यह पिछले साल नवंबर के 8,688 से बढ़कर 17,215 पर पहुँच गयी। वहीं, वैनों की बिक्री 1.6 प्रतिशत घटकर 12,238 इकाई रह गयी।

घरेलू बिक्री और निर्यात समेत कुल बिक्री 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,20,824 से बढ़कर 1,35,550 पर पहुँच गयी।- एजेंसी

किसी एडवेंचर से कम नहीं है हिमालय के पहाड़ों में ट्रेकिंग करना

पिछले 4000 सालों से शांत पड़ा है ये ज्वालामुखी

हाथ से बुनकर तैयार किया गया है ये ब्रिज



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.