मारुति सुजुकी का बिक्री नेटवर्क 2,000 के पार, 1,643 शहरों में पहुंच बनाई

Samachar Jagat | Sunday, 19 Mar 2017 04:15:33 PM
Maruti Suzuki sales network surpasses 2,000 Reached 1,643 cities

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया एमएसआई का बिक्री नेटवर्क 2,000 के आंकड़े को पार कर गया है। इस तरह कंपनी के नेटवर्क की पहुंच 1,643 शहरों तक पहुंच गई है।

कंपनी का 2020 तक 20 लाख इकाई सालाना का बिक्री लक्ष्य है। पिछले पांच साल के दौरान कंपनी ने अपने नेटवर्क का विस्तार तेजी से किया है। 2011-12 में कंपनी की डीलरशिप की संख्या 1,100 थी, जो 2016-17 में 2,007 हो गई है।

मार्च में पेश की गई प्रमुख पांच कारें

पिछले पांच साल के दौरान कंपनी ने प्रत्येक वित्त वर्ष में औसतन 200 आउटलेट्स खोले। 2011-12 में कंपनी की उपस्थिति 800 शहरों में थी, जो 2016-17 में 1,643 हो गई।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हाल के वर्षों में कंपनी ने नए खंडोंं में नए मॉडल उतारे हैं। कंपनी ने निरंतर अपने बिक्री आउटलेट्स का विस्तार किया है। नेक्सा के जरिये नए ग्राहकों तक पहुंचने का नया चैनल पेश किया है।’’

होंडा लाई भारतीय बाजार में अपनी ये दमदार कार जानिए किन फीचर्स से है लैस

इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम खुदरा श्रृंखला नेक्सा के आउटलेट्स की संख्या इस वित्त वर्ष के अंत तक बढक़र 250 हो जाएगी, जो पिछले साल 127 थी।

सुजुकी ने पेश की BS-4 suzuki hayate ep

अब इन टिप्स को अपनाकर इस विकेंड करे अपनी कार को साफ

महिन्द्रा ने सार्वजनिक निवेश बढ़ाने की जरुरत पर दिया जोर



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.