देश की सड़को पर धमाल मचा रही है 150 सीसी की ये बाइक्स

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 04:47:18 PM
The powerful 150 cc bikes

नई दिल्ली। युवाओं में 150 सीसी सेगमेंट की बाइक्स बहुत लोकप्रिय हैं। भारतीय बाजार में युवाओं को आकर्षित करने के लिए कंपनियां आए दिन 150 सीसी सेगमेंट की नई-नई बाइक्स लेकर आ रही हैं। ये बाइक्स देखने में जितनी शानदार होती हैं उतना ही इनका इंजन भी जानदार होता है। इसी कारण युवाओं को ये बाइक्स अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हम आपको ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने दमदार इंजन की वजह से भारतीय युवाओं की पसंद बनी हुई हैं।

डीजल कार खरीदनें का मन बना रहे है तो एक नजर इन खास कारों पर

सुजुकी जिक्सर

यह बाइक 155 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 8000 आरपीएम पर 14.5 बीएचपी का पावर और 6000 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्कजनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा की है। सुजुकी जिक्सर का माइलेज 47 से 49 किलोमीटर प्रति लीटर का है। इसकी कीमत 76,165 रूपए है। अपने पावरफुल इंजन और बेहद आकर्षक लुक की वजह से सुजुकी की यह बाइक लॉन्च होते ही बाजार में छा गई। अब यह बाइक नेकेड और फुल फेयरिंग वर्जन में उपलब्ध है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर

होंडा की यह बाइक अपने बेहतर लुक के लिए जानी जाती है। इस बाइक में 163सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। इसमें 15.7 बीएचपी का पावर जनरेट होता है। इसकी टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है। होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर का माइलेज 46 से 48 किमी प्रतिलीटर है। इस बाइक की कीमत 79900 रूपए है।

गजब! मात्र 4 घंटे में बनकर तैयार हो जाता है ये ट्रक

यामाहा एफजेड-एस एफआई वी2.0

यामाहा की यह सबसे लोकप्रिय 150सीसी बाइक है जो अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन की वजह से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसमें 149सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 12.9 बीएचपी का पावर तथा 13.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। यामाहा एफजेड-एस एफआई वी2.0 की कीमत 82159 रूपए रखी गई है।

बजाज पल्सर एएस150

150 सेगमेंट में बजाज पल्सर की यह बेहद आकर्षक बाइक है। कंपनी ने इसे ग्लोबल स्तर के डिजाइन पर बनाया है जिससे यह बाइक युवाओं को पसंद आ रही है। इसमें 150 सीसी 4 वाल्व इंजन दिया गया है। इसका इंजन 16.7 बीएचपी का पावर तथा 13 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज पल्सर एएस150 का माइलेज 50 से 52 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

साल के अंत में बजाज पेश करेगी अपनी 125 सीसी वी12 बाइक

टीवीएस अपाचे 160 आरटीआर

टीवीएस की यह एकमात्र ऐसी बाइक है जो युवाओं को काफी आकर्षित करने वाला है। इसमें 159.7 सीसी, 4 स्टॉक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 15.2 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। टीवीएस अपाचे 160 आरटीआर की का माइलेज 52 से 54 किलोमीटर प्रति लीटर का है। इसकी कीमत 73284 रूपए है।

प्रियंका जग्गा के साथ ये सेलेब्रेटीज की होगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री !

18 साल की उम्र जवान होनें के लिए काफी नही...तो क्या है सही उम्र

प्रियंका जग्गा के साथ ये सेलेब्रेटीज की होगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री !   



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.