स्टाइलिश दिखनें वाली ये साइकिल बनी है राख से

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 03:10:34 PM
These bicycles are made from ash stylish Diknen

नई दिल्ली। आज के इस दौर में कई ऐसे लोग है जो छोट-मोटे, अजीबोगरीब अविष्कार करके कमाल कर जाते है। जी हां इनके खूफीयाती दिमाग में न जानें कैसे कैसे ख्याल आते है जिन्हें ये हकीकत बना डालते है। आप सभी नें लकड़ी को जलाकर उसका कोयला बनते तो सुना है लेकिन अगर हम बात करें कि लकडी को जलाकर साइकिल भी बनाई जा सकती है तो शायद ही आपको इस बात पर यकीन ना हो।

जानिए कैरोल शेलबी की इस कार के बारे में जो नीलाम हुई है 92 करोड़ में

लेकिन ये सच है... ये कारनामा करके दिखाया है जर्मन निवासी मेथीयास ब्रोड नें। ब्रोड नें पेड की राख से एक साइकिल बनाई है। जो कि इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है। यह साइकिल इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से चलती है। जिसे राइडर पैडल की मदद से भी चला सकते है।

जनवरी में आएगा टाटा का हेक्सा एसयूवी   

इसके डिजाइन और बनावट पर ध्यान दे तो मेटल-कार्बन फ्रेम, व्हील्स, मोटर और वाइरींग को छोड कर इसमें सब कुछ पेड की राख से बनाया गया है। इको-फ्रेंडली होने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत अच्छी है।

इस बाइक के फीचर्स जानकर उड़ जाएगें आपके भी होश

आखिर किन कारणों के चलते मारुति नें रोका अपनी इस कार का उत्पादन

फैशन की दुनिया में कहर बरसा रही है ये 'वजाइना ड्रेस'

ज्यादा ब्वॉयफ्रेंड वाली लडकिया हो जाती है ज्यादा मोटी, जाने वजह ? 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.