वॉक्सवैगन बीटल ने नया वर्ल्ड लैंड स्पीड रिकार्ड कायम किया 

Samachar Jagat | Sunday, 25 Sep 2016 09:40:37 AM
Volkswagen Beetle New World Land Speed ​​record

अगर आपको वॉक्सवैगन बीटल पसंद है या फिर आपके पास यह कार है तो आपको यह खबर आपको खुश कर देगी। वाॅक्सवैगन बीटल ने यू.एस.ए. के उटाह स्थित बोन्नेविल्ले साल्ट फ्लैट्स जगह पर वर्ल्ड लैंड स्पीड रिकार्ड कायम किया है। इस रिकार्ड के लिए बीटल को ट्यून्ड (मोडिफाइड) किया गया था। 

मारूति सुजुकी ने आल्टो का ‘एमएस धोनी इन्सपायर्ड’ स्पेशल संस्करण पेश किया

इसके लिए बीटल में 2.0 लीटर डायरैक्ट इंजैक्शन इंजन का प्रयोग किया गया जो 543 बी.एच.पी. की जबरदस्त ताकत और 570 एन.एम. का टार्क पैदा करता है। इंजन में ट्विन टर्बोचार्ज्ज, पिस्टन्स, कैमशाफ्ट्स, कनेक्टिंग राॅड्स आदि में बदलाव किया गया। 

फिएट अर्बन कॉस भारत में हुई लॉन्च

इस मोडीफिकेशन की मदद से बीटल ने आखिरी प्रयास में 1.6. किलमीटर में 328.2 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ ली। इसके लिए बीटल में स्पैशल टायर भी लगाए गए।


उल्लेखनीय है कि बीटल का पुराना स्पीड रिकार्ड 281.6 कि.मी. प्रति घंटा का था जो 1988 में बना था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.