फॉक्सवैगन वेंटो का प्रेफर्ड एडिशन नें दी भारतीय बाजार में दस्तक

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 09:25:39 AM
Volkswagen Vento in the Indian market has launched the Preferred edition

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की मशहूर कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी मशहूर कार वेंटो के नए प्रेफर्ड एडिशन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी नें इस कार की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी दी है। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन कंपनी नें वेंटो प्रेफर्ड एडिशन को पूरी तरह कॉर्पोरेट एग्जिक्युटिव यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाई है।

नोटबंदी के कारण ओला नें शुरु की ‘ओला क्रेडिट’ सेवा  

कार के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन को अपग्रेड के साथ उतारा है।  कार को टर्बोचार्जर से लैस किया गया है। कार में दिया गया इंजन 108 बीएचपी का पावर देता है।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार इंडिया के डायरेक्टर माइकल मेयर ने इसकी लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि वेंटो कंपनी की बेस्ट कार सेलिंग कारों में से है।हमें वेंटो प्रेफर्ड एडिशन को लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है और हमने इसे खास ग्राहकों के लिए तैयार किया है। हमें आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट को और बेहतर तरीके से पेश करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।'

फॉक्सवैगन नें पोलो ऑलस्टार लिमिटेड एडिशन को किया पेश, कीमत 7.51 लाख रुपए

कंपनी नें इस एडिशन में कई बदलाव किए है। जो कि इसमें साफ तौर पर देखनें को मिलेगें। कार में एलॉय व्हील, रूफ फ्वॉयल, साइड मोल्डिंग, हाई क्वालिटी लेदर सीट, पोर्टेबल नेविगेशन डिवाइस, वायरलेस रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

चाय के कप को पकड़नें का सही तरीका क्या आप जानते है.....

इन तरीको से करेगें अपनी गर्लफैंड को प्रपोज तो नहीं करेगी कभी मना

आखिर लोग क्यों करते है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.