पिछले कुछ दिनों में हुए 3.5 करोड़ ऑनलाइन रिचार्ज

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 04:00:44 AM
35 million online recharges done over last few days says Paytm

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने आज कहा कि सरकार के 500 और 1000 का नोट बंद करने के फैसले के बाद उसके प्लेटफार्म पर 3.5 करोड़ मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज हुए हैं। पेटीएम ने दावा किया कि इस समय देश में कुल ऑनलाइन मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज में 70 प्रतिशत उसके प्लेटफार्म के जरिए हो रहे हैं।

पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार के इस कदम के बाद उसके प्लेटफार्म पर ऑनलाइन रिचार्ज में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। लाखों नए ग्राहकों ने पहली बार पेटीएम प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया।’’

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर नाथ ने कहा, ‘‘देश में लाखों ग्राहकों ने पहली बार डिजिटल, नकदी रहित रिचार्ज और बिल भुगतान किया है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.