रिको ने दो को बर्खास्त किया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी का इस्तीफा मंजूर

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 03:33:28 AM
Accounting fraud: Ricoh India sacks two, accepts CEO's resignation

नई दिल्ली। जापान की वैश्विक इलैैक्ट्रॉनिक कंपनी की अनुषंगी रिको इंडिया ने अपने मुख्य वित्त अधिकारी अरविंद सिंघल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी अनिल सैनी को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इनकी वजह से उसे ‘गंभीर हानि’ हुई है।

रिको इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है।

सूचना में कहा गया है कि जांच के बाद पाया गया कि इन अधिकारियों ने अपने सांविधिक कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया और उनके कामों और गलतियों से कंपनी को गंभीर हानि हुई है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.