17 दिन बाद खुला सर्राफा बाजार, सोना 1,750 रुपये, चाँदी 3,100 रुपये टूटी

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 03:41:01 PM
After 17 days open the bullion market gold and silver Broken

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार 17 दिन की बंदी के बाद आज कारोबार शुरू हुआ। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोन में लगभग 100 डॉलर (7.75 प्रतिशत) की गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में सोना 5.62 प्रतिशत यानी 1,750 रुपये लुढक़कर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। 

स्थानीय बाजार में चाँदी भी 3,100 रुपये टूटकर 41,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। नोटबंदी के बाद गत 10 नवंबर को सर्राफा बाजार में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर रखी थी। सरकार द्वारा 09 नवंबर से एक हजार रुपये तथा 500 रुपये के पुराने नोटों को प्रतिबंधित करने के खबर आयी थी कि इन नोटों से काफी ऊँची कीमत पर गहने खरीदकर लोग अपना कालाधन सफेद कर रहे हैं। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी जाँच के लिए वहाँ पहुँचे तो व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं।

गत 10 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1,290 डॉलर प्रति औंस पर था जो आज कारोबार के दौरान 1,194.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी इस दौरान लगभग 100 डॉलर लुढक़कर 1,193.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। पिछले 18 दिन के दौरान लंदन में चाँदी हाजिर 18.85 डॉलर से घटकर 16.73 डॉलर पर आ गयी है। 

वैश्विक बाजारों के दबाव में स्थानीय स्तर पर 17 दिन बाजार बाजार खुलते ही सोना स्टैंडर्ड 1,750 रुपये का गोता लगाते हुये 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,250 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। पीली धातु का दबाव गिन्नी पर भी दिखा। यह 200 रुपये टूटकर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम बोली गयी। 
चाँदी में भी वैश्विक स्तर पर 18 दिन के दौरान 5.89 प्रतिशत की गिरावट रही। इस कारण स्थानीय बाजार में चाँदी हाजिर 6.93 प्रतिशत यानी 3,100 रुपये कमजोर होकर 41,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा भी 2,720 रुपये फिसलकर 41,180 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी की गिरावट का असर सिक्कों पर भी दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली तीन-तीन हजार रुपये गिरकर क्रमश: 74 हजार तथा 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव बिके।

कारोबारियों ने बताया कि दोनों कीमती धातुओं में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 18 दिन के दौरान आयी गिरावट का असर आज स्थानीय बाजार खुलने पर यहाँ भी दिखा। साथ ही अभी लोगों के पास नकदी की कमी के कारण सिर्फ वही माँग आ रही है, जिसे लोग टाल नहीं सकते। इसमें वैवाहिक माँग भी शामिल है। यही कारण है कि एक ओर सोने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तुलना में कम गिरावट रही है तो चाँदी वैश्विक बाजार की तुलना में ज्यादा टूटी है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------29,400
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------29,150
चाँदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------41,600
चाँदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------41,180
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------74,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------75,000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,400



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.