यूआईडीएआई ने लोगों को आधार के दुरुपयोग पर आगाह किया

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 04:38:24 AM
Amid cash chaos, UIDAI warns citizens against misuse of Aadhaar

नई दिल्ली। नोटों को बदलने की प्रक्रिया में आधार के व्यापक स्तर पर इस्तेमाल के मद्देनजर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आज लोगों को आगाह किया कि वे इसके दुरुपयोग से बचने के लिए आधार की प्रतियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें।

यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा, ‘‘आम जनता द्वारा बैंकों को आधार की फोटो प्रतियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारा उनसे आग्रह है कि वे इसे उपलब्ध कराते समय इसके उद्देश्य तथा तारीख का स्पष्ट तौर पर उल्लेख करें। किसी दस्तावेज की फोटो प्रतियां उपलब्ध कराते समय ऐसा करना अच्छा होता है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.