गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 699 अंक गिरा

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 10:11:11 AM
bombay stock exchange open the first day Sensex fell 699 points

मुंबई। कारोबारी सत्र के पहले ही दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 698.86 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 26818.82 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में यह गिरावट 229.45 अंकों की रही और यह 8296.30 अंकों पर खुला। दूसरी ओर आज डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ मजबूत स्थिति पर खुला।  

पेटीएम जैसे ई-वॉलेट से कर सकेंगे ट्रेन टिकट बुक

बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट मिड कैप व स्मॉल कैप शेयरों में आयी। ये सूचकांक साढ़े तीन प्रतिशत के आसपास नीचे गये। जबकि बीएसइ 100 व बीएसइ 200 पौने तीन प्रतिशत से अधिक कमजोर हुए।

दिग्गज शेयरों में बेहतर नतीजों के बल पर सन फार्मा का प्रदर्शन बेहतर रहा, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट, आयशर मोटर्स, यस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर 6.30 फीसदी से पौने छह प्रतिशत तक टूटे। बाजार जब बंद हुआ तो सेंसेक्स में लगभग 698 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी।

 

Read More:

सरकार ने बैंक, एटीएम से निकासी सीमा बढ़ाई

अब हर रोज एटीएम से निकालें ढ़ाई हजार, बैंकों से बदले 4500 रुपए

एथनॉल के इस्तेमाल से देश का तेल आयात हो सकता है कम: मोदी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.