सर्राफा बाजार लगातार 12वें दिन बंद

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 03:50:03 PM
Bullion closed the 12th day in a row

नई दिल्ली। पुराने नोटों से कारोबार करने पर आयकर अधिकारियों की छापेमारी के बाद से दिल्ली सर्राफा बाजार आज लगातार 12वें दिन बंद रहा।कारोबारियों ने बताया कि बाजार बुधवार से दोबारा खुल सकता है लेकिन, अंतिम तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। 

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 09 नवंबर से ही एक हजार रुपये तथा पाँच सौ रुपये के पुराने नोटों को आम लेनदेन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद खबर आयी थी कि लोग पुराने नोटों से बड़ी मात्रा में लगभग दोगुनी कीमत पर भी सोना खरीद रहे हैं।

इसी के मद्देनजर आयकर विभाग की टीम जाँच करने के लिए 10 नवंबर को सर्राफा बाजार पहुँची थी। आयकर विभाग की कार्रवाई से सर्राफा कारोबारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी और तब से अब तक दुकानें नहीं खुली हैं।         -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.