दिल्ली में 16 दिन बाद खुले सर्राफा बाजार, सोना ₹ 1750 टूटा

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Nov 2016 12:08:24 AM
 Bullion market reopens after 16 days; gold tumbles Rs 1750

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्राफा बाजार सोमवार को 16 दिन के बाद खुले और बिकवाली दबाव से सोना 1750 रुपए टूटकर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 3100 रुपए टूटकर 41,600 रुपए पर बंद हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 व 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपए टूटकर क्रमश: 29400 रुपए व 29250 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। वहीं गिन्नी के भाव 200 रुपए टूटकर 24400 रुपए प्रति आठ ग्राम रहे। इससे पहले 10 नवंबर को सोना 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रुपए प्रति किलो बंद हुई थी।

चांदी तैयार के भाव 3100 रुपए टूटकर 41600 रुपए प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रुपए टूटकर 41,175 रुपए प्रति किलो रहे। चांदी सिक्के के भाव 3000 रुपए टूटकर 74000 व 75000 लिवाली व बिकवाली प्रति सैकड़ा रहे।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवंबर से बंद थे। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक इलाकों में सर्वे किया था। यह कदम उन रपटों के बाद उठाया गया था कि नोटबंदी के बाद कुछ व्यापारी कर चोरी व लाभ कमाने का प्रयास कर रहे हैं।

सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया।

देश के चार महानगरों व् जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  दिल्ली मुंंबई कोलकाता चेन्नई जयपुर
चांदी प्रति किलोग्राम 41,600 42,030 41,400 41,410 44,295
सोना प्रति दस ग्राम 29,400 29,000 29,580 29,540 30,250

 

कमोडिटी मार्केट में सोना, चांदी, क्रूड ऑयल, कॉपर और क्रूड पाम ऑयल के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  ओपन पिछला बंद बंद
सोना (रुपए प्रति 10 ग्राम) 28,702 28,598 28,754
चांदी (रुपए प्रति किलोग्राम) 41,050 40,498 40,687
क्रूड ऑयल (रुपए प्रति बैरल) 3,190 3,198 3,260
कॉपर (रुपए प्रति किलोग्राम) 405.40 404.30 401.25
क्रूड पाम ऑयल (रुपए प्रति 10 किलो) 551.80 547.90 556.00


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.