पेटीएम के जरिए खरीदा जा सकेगा ‘डिजिटल सोना’

Samachar Jagat | Friday, 28 Apr 2017 05:20:01 AM
Consumers can now buy 'digital gold' using Paytm

नई दिल्ली। अलीबाबा के समर्थन वाली पेटीएम ने ‘डिजिटल सोने’ की शुरुआत के लिए एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ गठजोड़ किया है। इससे ग्राहक इस इलेक्ट्रोनिक प्लेटफार्म के जरिए सोना खरीद व बेच सकेंगे।

इस व्यवस्था में पेटीएम के मोबाइल वालेट का इस्तेमाल करते हुए विशेष शुद्धता श्रेणी का सोना आनलाइन खरीदा जा सकेगा। इस सोने को एमएमटीसी-पीएएमपी के सुरक्षित वाल्ट में निशुल्क रखा जा सकेगा।

ग्राहक जब चाहें इस सोने को सिक्कों के रूप में अपने घर मंगवा सकते हैं या एमएमटीसी-पीएएमपी को वापस आनलाइन बेच सकते हैं।

एमएमटीसी-पीएएमपी के चेयरमैन मेहदी बर्खूरदार ने संवाददाताओं से कहा कहा कि इस गठजोड़ से आम लोगों की उच्च गुणवत्ता वाले सोने तक पहुंच सुनिश्चित होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.