नई दिल्ली। हाजिर बाजार में सकारात्मक रुख और सटोरियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल 22 रुपये बढक़र 4,044 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी वाला कच्चा तेल 22 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत बढक़र 4,044 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 23,535 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के सौदे करने से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। हालांकि , वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.16 प्रतिशत गिरकर 56.30 डॉलर पर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.13 प्रतिशत बढक़र 59.82 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। -(एजेंसी)