15वें दिन बंद रहा सर्राफा बाजार

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 03:14:56 PM
delhi Bullion market was closed on the 15th day

नई दिल्ली। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से आज लगातार 15वें दिन सर्राफा बाजार बंद रहा। कारोबारियों ने बताया कि गत 10 नवंबर को आयकर अधिकारियों के बाजार में आकर व्यापारियों से पूछताछ करने के बाद से उनमें डर व्याप्त है और इसलिए वे अपनी दुकानें बंद किए हुए हैं। 

उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर से सरकार ने एक हजार रूपए तथा पांच सौ रूपए के पुराने नोटों को आम लेनदेन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। 

लेकिन, खबर आई थी कि सरकारी प्रतिबंध के बावजूद सर्राफा बाजार में लोग पुराने नोटों से बड़ी मात्रा में ऊंचे दाम पर गहने खरीदकर कालाधन सफेद कर रहे हैं। इसके बाद 10 नवंबर की शाम आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ के लिए सर्राफा बाजार पहुंचे थे। 

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी रोजाना बाजार के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कारोबारी इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.