विदेशों में मजबूती के रख के बावजूद चांदी वायदा 117 रूपये लुढ़का

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 01:11:03 PM
Despite a firming trend overseas, silver futures rolled Rs 117

नई दिल्ली। विदेशों से मजबूती के समाचार आने के बावजूद स्थानीय वायदा बाजार में आज चांदी 117 रूपए लुढक़कर 40,721 रपये किलो रह गई। कारोबार के दौरान सटोरियों की मुनाफा वसूली से सौदे कम हुए।

मल्टी कमोडिट एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी चांदी 117 रूपए यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 40,721 रूपए किलो पर बोली गई। दिसंबर डिलीवरी के लिये 177 लॉट चांदी के सौदे हुये। इसी प्रकार मार्च डिलीवरी के लिये चांदी 98 रपये यानी 0.24 प्रतिशत घटकर 41,422 रूपये किलो पर बोली गई। इसमें 77 लॉट के लिये कारोबार हुआ। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में कल चांदी 0.30 प्रतिशत बढक़र 16.62 डालर प्रति औंस रही। बाजार विश्लेषकों ने कहा, सटोरियों द्वारा अपने सौदों को कम करने और मुनाफा वसूली से चांदी के दाम नीचे आये। हालांकि, बाद में विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में मजबूती का रख बनने से गिरावट ज्यादा नहीं रही और यह थम गई।              -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.