फर्टिलाइजर एसोसिएशन का सेमिनार 30 नवम्बर से

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Nov 2016 02:45:20 PM
Fertiliser Association seminar from November 30

नई दिल्ली। फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय वार्षिक सेमिनार यहां 30 नवम्बर से शुरू होगा जिसमें देश विदेश के लगभग 1200 कृषि वैज्ञानिक, इंजीनियर तथा अन्य लोग हिस्सा लेंगे। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कपूर और महानिदेशक सतीश चन्दर ने कल रात संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार सेमिनार का उदघाटन करेंगे । रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सेमिनार को अंतिम दिन कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के अध्यक्ष विजय पाल शर्मा सम्बोधित करेंगे । 

सेमिनार का विषय उर्वरक मेक इन इंडिया रखा गया है। इसे कृषि वैज्ञानिकों के अलावा उर्वरक विशेषज्ञ, उर्वरकों के लिये कच्चे माल की आपूर्ति करने वाली कम्पनियों के प्रतिनिधी तथा उर्वरक व्यवसायी भी सम्बोधित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिये जिससे किसान फसलों की भरपूर पैदावार लेने के लिए संतुलित मात्रा में रासयनिक उर्वरकों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि एसोसिएयान रसायनिक उर्वरकों के साथ साथ जैविक उर्वरकोंं के अनुसंधान और विकास पर भी जोर दे रहा है।                -एजेंसी
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.