9 जून के बाद सबसे निचले स्तर पर आया सोना

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Nov 2016 03:24:23 PM
Gold came at the lowest level since june 9

वैवाहिक माँग आने से मंगलवार को स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चमककर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालाँकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,400 रुपए पर टिकी रही। चाँदी की औद्योगिक माँग कमजोर रही। इस कारण चाँदी हाजिर 865 रुपए लुढककर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

यह इस साल 9 जून के बाद का इसका निचला स्तर है। चाँदी वायदा भी 945 रुपए कमजोर पड़कर 40,235 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चाँदी की गिरावट का असर सिक्कों पर नहीं दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक माँग से पीली धातु को बल मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपए के सवा तीन साल के निचले स्तर के करीब रहने से भी इसमें बढ़त देखी गई है। हालाँकि, औद्योगिकी माँग घटने से चाँदी पर दबाव ज्यादा रहा। 


दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे-

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------  29,450
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------  29,300
चाँदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)---------- 40,735
चाँदी वायदा (प्रति किलोग्राम)---------- 40,235
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)---------- 74,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)-------- 75,000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)----------------- 24,400 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.