वैश्विक संकेत, स्थानीय लिवाली से सोना, चांदी में तेजी

Samachar Jagat | Thursday, 12 Jan 2017 12:05:45 AM
Gold up on global leads, domestic buying; silver tops Rs 41,000

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और दिल्ली में पीली धातु 70 रुपए सुधर कर 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढऩे से चांदी भी 550 रुपए की तेजी के साथ 41,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादी विवाह के मौसम की फुटकर मांग पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं ने लिवाली बढ़ा दी थी। इससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।

सिंगापुर में सोना 0.29 प्रतिशत बढक़र 1,190.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.82 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 70-70 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,100 रुपए और 28,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार के कारोबार में इसमें 330 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी की कीमत 24,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।

चांदी तैयार 550 रुपए की तेजी के साथ 41,300 रुपए प्रति किलो हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 545 रुपए की तेजी के साथ 41,145 रुपए प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपए सुधर कर लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

देश के चार महानगरों व जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  दिल्ली मुम्बई कोलकाता चेन्नई जयपुर
चांदी प्रति किलोग्राम 41,300 41,385 41,100 41,360 43,628
सोना प्रति दस ग्राम 29,100 28,710 29,195 29,140 29,520

 

कमोडिटी मार्केट में सोना, चांदी, क्रूड ऑयल, कॉपर और क्रूड पाम ऑयल के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  ओपन पिछला बंद बंद
सोना (रुपए प्रति 10 ग्राम) 28,158 28,144 28,334
चांदी (रुपए प्रति किलोग्राम) 41,037 41,096 41,049
क्रूड ऑयल (रुपए प्रति बैरल) 3,500 3,513 3,588
कॉपर (रुपए प्रति किलोग्राम) 395.70 382.80 393.10
क्रूड पाम ऑयल (रुपए प्रति 10 किलो) 586.00 583.50 588.90


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.