बजट पूर्व चर्चा के लिए श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शनिवार को वित्त मंत्री से मिलेंगे

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 05:23:18 AM
Jaitley's pre-budget meeting with trade union leaders

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि बजट पूर्व चर्चा के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली से कल मिलेंगे। बैठक के दौरान वे न्यूनतम मजदूरी और पेंशन के मुद्दे को उठाएंगे।

आरएसएस से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ बीएमएस ने कहा कि वह सरकार से देश भर में न्यूनतम वेतन 102 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए प्रतिदिन किए जाने की अपनी अधिसूचना क्रियान्वित करने का अनुरोध करेगा।

बीएमएस ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार ने अगस्त में अधिसूचना जारी की थी कि वह सामाजिक सुरक्षा लाभ आंगनवाड़ी, आशा तथा मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराएगी। उसने मामले पर गौर करने के लिए समिति गठित की थी। हम मांग करेंगे कि उन्हें आने वाले बजट में इस संदर्भ में पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए।’’

बीएमएस के महासचिव ब्रजेश उपाध्याय ने कहा कि श्रमिक संगठन कालाधन रोकने के लिए 500 और 1,000 रुपए के नोट पर पाबंदी के सरकार के फैसले का स्वागत करता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.