विमान ईंधन 3.74 प्रतिशत सस्ता

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 04:08:44 AM
Jet fuel price cut by 3.74 percent

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने आज आधी रात से विमान ईंधन की कीमत में 3.74 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज बताया कि 01 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन 48,379.63 रुपए प्रति किलोलीटर की दर से मिलेगा।

इसकी वर्तमान कीमत 50,260.63 रुपए प्रति किलोलीटर है। इससे पहले 01 अक्टूबर और 01 नवंबर से विमान ईंधन के दाम लगातार दो बार बढ़ाये गये थे। 01 अक्टूबर को इसमें 3,434.25 रुपए तथा 01 नवंबर को 1,415.20 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

विमान ईंधन की कीमतों में कटौती से सरकार के क्षेत्रीय संपर्क योजना‘उड़ान’को समर्थन मिलेगा।

कीमतों में बदलावा के बाद देश के चार महानगरों में विमान ईंधन की कीमत (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार होगी : -
महानगर--------पुरानी कीमत------नई कीमत
दिल्ली-----------50260.63------48379.63
कोलकाता--------54921.36-------53011.86
मुंबई-----------49482.63-------47601.63
चेन्नई----------52940.19--------50998.98



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.