श्रमिक बहुल इलाकों में और अधिक मोबाइल एटीएम हों : श्रम मंत्रालय

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 05:10:34 AM
Labour Minister seeks more mobile ATMs for workforce

नई दिल्ली। श्रम मंत्रालय ने श्रमिक बहुल इलाकों में और अधिक मोबाइल एटीएम तैनात करने की वकालत की है ताकि नोटबंदी के चलते श्रमिकों को अधिक परेशानी नहीं हो।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यहां एक सम्मेलन में यह जानकारी दी। उद्योग मंडल ऐसोचैम के बयान के अनुसार मंत्री ने कहा, ‘श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से आग्रह किया है कि श्रमिक बहुल इलाकों में और अधिक मोबाइल एटीएम तैनात किए जाएं।’

इनमें वे इलाके शामिल हैं जहां निर्माण गतिविधियां चल रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित कार्यान्वयन जरूरी है जिसके लिए हमने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है और वित्त मंत्रालय से आग्रह किया है कि श्रमिक बहुल इलाकों में मोबाइल एटीएम की संख्या बढाई जाए।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय उन इलाकों को चिन्हित कर रहा है जहां श्रमिकों की संख्या अधिक है या बहुत संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं।

दत्तात्रेय के अनुसार उन्होंने कल वित्त मंत्री से अपनी मुलाकात के दौरान जो सुझाव दिए उनमें एक यह भी था।

इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री से अपील की कि आगामी आम बजट में असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों को अधिक प्राथमिकता दी जाए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी की पहल करते हुए 1000 व 500 रुपए के मौजूदा नोटों को 8 नवंबर की रात से चलन से बाहर कर दिया। इसके बाद से नकदी की समस्या सामने आ रही है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.