महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जयपुर में खोला कलपुर्जा भंडार गृह

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 11:26:52 PM
MandM opens spare parts warehouse in Jaipur

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 150 करोड़ रुपए की लागत से कलपुर्जों के बेहतर रखरखाव के लिए जयपुर में सोमवार को अपने भंडारण गृह की शुरुआत की है। इसके जरिए देश के उत्तरी और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की ऑटोमोटिव और ट्रैक्टर कलपुर्जो के ग्राहकों की जररतों को पूरा किया जा सके।

यह भंडारगृह 11 एकड़ प्लॉट में फैला है जहां पांच एकड़ में भविष्य में और विस्तार किया जा सकता है। इस भंडारण गृह का ध्येय उत्तर भारत के ग्राहकों के लिए आर्डर प्रोसेसिंग समय को काफी कम करना है।

इस भंडारगृह के बनने से कंपनियों के लिए कल-पुर्जों की उपलब्धता में लगने वाला समय और बाजार दूरी के लिहाज से चार दिन से कम समय लगने की उम्मीद है।

इस नए केन्द्र के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा कलपुर्जे 1,000 बिक्रीकेनें और नौ नए संयंत्रों से खरीदेगा। इस नए केन्द्र का औपचारिक रूप से उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयन्का द्वारा किया गया।

भंडारगृह में 150 करोड़ रुपए के निवेश के साथ इससे 450 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.