मोदी को विश्वास, गोवा में नया हवाई अड्डा बनने से पर्यटन बढ़ेगा

Samachar Jagat | Sunday, 13 Nov 2016 06:59:15 PM
modi believed, Goa tourism will become the new airport

पणजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्वास जताया कि गोवा में मोपा में नया हवाईअड्डा चालू होने से राज्य में पर्यटन को खूब बढ़ावा मिलेगा।मोदी ने उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका कें मोपा में नागरिक हवाईअड्डे का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जो आश्वासन दिया था उसे पूरा करते हुये मुझे काफी खुशी हो रही है। इस हवाईअड्डे के बन जाने से हर साल इसके रास्ते 50 लाख लोग गोवा पहुंचेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘कई सालों से यहां लोग इस बात को सुनते आ रहे हैं कि उत्तरी गोवा में नया हवाईअड्डा बनेगा। चुनाव के दौरान वादे किये जाते हैं और भुला दिये जाते हैं।’

मोदी ने कहा, ‘‘आप कल्पना कर सकते हैं कि हवाईअड्डा बन जाने से यहां कितना पर्यटन बढ़ेगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इस हवाईअड्डे के निर्माण और इसके चालू होने से रोजगार के अवसरों में यहां काफी वृद्धि होगी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरी गोवा में तुएम गांव में इलेक्ट्रानिक सिटी योजना के लिये भी शिलान्यास किया। मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘ 21वीं सदी में मुझे दिख रहा है कि गोवा पूरी तरह से डिजिटल आधारित, युवाओं के नेतृत्व में आगे बढऩे वाला सबसे आधुनिक राज्य होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आधुनिक गोवा प्रौद्योगिकी की दृष्टि से सशक्त होगा। भारत के चेहरे को बदलने में गोवा शक्ति के एक केन्द्र की भूमिका में होगा।’’       प्रधानमंत्री ने अपने करीब एक घंटे लंबे भाषण में वर्ष 2012 के चुनाव में राज्य में लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने के लिये रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को बधाई दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक अस्थिरता की वजह से राज्य की वृद्धि क्षमता बाधित हो रही थी। राज्य में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिये मैं मनोहर पर्रिकर को बधाई देता हूं।’’ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में वर्ष 2012 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। वह केन्द्र में रक्षा मंत्री बनने से पहले गोवा के मुख्यमंत्री बने।  -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.