नोटबंदी : भारतीय अधिकारियों ने नेपाल के व्यापारियों से की मुलाकात

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 04:32:32 AM
Notes ban: Indian officials meet Nepali bizmen over concerns

काठमांडू। भारत में 500 और 1,000 रुपए के नोट पर पाबंदी को लेकर नेपाल में चिंता के बीच भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने विभिन्न आशंकाओं को दूर करने के लिए आज नेपाली व्यापारियों के साथ बैठक की। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

काठमांडो पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने नेपाल राष्ट्र बैंक एनआरबी के उस प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब दिया है जिसमें नेपाली नागरिकों के पास उपलब्ध पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोट को नेपाल में बदलने की बात कही गई है।

नेपाल के व्यपारियों के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान दूतावास के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि भारत सरकार प्रत्येक नेपाली नागरिक को 500 और 1,000 रुपए के 25,000 रुपए तक के नोट कानूनी बिलों के साथ बदलने की अनुमति देने को लेकर सकारात्मक है।

एक प्रमुख कारोबारी ने दूतावास अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘हमने एनआरबी के तौर-तरीको को केंद्र सरकार के पास भेजा है और सकारात्मक जवाब मिला है।’’

अधिकारी ने कहा कि हम जल्दी ही अपनी सरकार से निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.