जल्द ही बाजार में आ सकता है पंतजलि का दूध, घी, बाबा रामदेव ने किया खुलासा

Samachar Jagat | Sunday, 25 Sep 2016 08:13:00 AM
Patanjali might soon come to market milk, ghee, Baba Ramdev disclosed

नई दिल्ली। पंतजलि योगी पीठ अब बाजार में घी, और दूध के प्रोडक्ट भी उतारेगी, बाबा रामदेव ने हरियाणा में एक सेमीनार के दौरान यह खुलासा किया। अगर करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान (एनडीआरआई) के साथ सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही पतंजलि दूर और पनीर बाजार में आ सकता है। बाबा रामदेव जब ग्रेजुएट्स असोसिएशन के सहयोग से आयोजित भारतीय दुग्ध एवं खाद्य क्षेत्र में की चुनौतियों पर सेमिनार में हरियाणा आए थे। 

बाबा रामदेव ने कहा कि वह एनडीआरआी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर देश भर के डेयरी सेक्टर पर शोध करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन चार साल में डेयरी प्रोडक्ट के साथ-साथ देसी गायों की नस्ल सुधारने पर भी काम किया जाएगा। इससे दूध का उत्पादन बढ़ जाएगा। यदि यह नस्ल सुधरी तो तीन-चार किलो दूध देने वाली गाय से 50 किलो तक दूध निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

उनका दावा है कि वह देसी गायों की नस्ल सुधार लेंगे और फिर पतंजलि डेयरी के क्षेत्र में भी कदम रख देगी। जल्द ही बाजार में पतंजलि दूध और पनीर लाने की तैयारी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.