निजी इक्विटी कंपनियों ने जून की समाप्त तिमाही में किया 360 करोड़ डॉलर का निवेश

Samachar Jagat | Saturday, 02 Jul 2016 12:53:02
Private equity companies have 360 million invested in the quarter ended June

नई दिल्ली। निजी इक्विटी कंपनियों ने जून 2016 की समाप्त तिमाही में 129 सौदों में करीब 360 करोड़ डॉलर निवेश किए। पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले इसमें 16 प्रतिशत गिरावट आई है। निजी कंपनियों के वित्त, सौदों तथा उनके मूल्यांकन से जुड़ी शोध सेवा देने वाली कंपनी वेंचर इंटेलिजेंस के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 की अप्रैल-जून तिमाही में 427.8 करोड़ डॉलर के 169 निजी इक्विटी (पीई) सौदे हुए थे। चालू वर्ष के पहले छह महीने में 298 सौदों में 749.2 करोड़ डॉलर का पीई निवेश किया गया।

इसमें उद्यम पूंजी निवेश का आंकड़ा भी शामिल है लेकिन इसमें रियल एस्टेट में पीई निवेश शामिल नहीं है। जून तिमाही में बड़े सौदों की कमी रही। इस दौरान 10 करोड़ डॉलर या उससे अधिक मूल्य के केवल छह पीई निवेश हुए। वहीं पिछले वर्ष इसी अवधि में इस प्रकार के 11 सौदे हुए थे। जून तिमाही में घोषित सबसे बड़ा पीई निवेश ब्लैकस्टोन का था जो 1.1 अरब डॉलर का था। इसके तहत कंपनी ने आईटी सेवा तथा बीपीओ कंपनी एमफैसिस में अमेरिका की हैवलेट पैकार्ड इंटरप्राइजेज की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.