रिजर्व बैंक ने ‘प्रीपेड पेमेंट इंस्टू्रमेंट’ सीमा बढ़ाकर 20,000 रुपए की

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 05:14:22 AM
RBI doubles Prepaid Payment Instruments limit to Rs 20,000

मुंबई। रिजर्व बैंक ने लोगों को हो रही नकदी की समस्या को देखते हुए छोटे व्यापारियों के लिए विशेष वितरण व्यवस्था आज पेश की और ‘प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट’ पीपीआई के लिए सीमा दोगुनी कर 20,000 रुपए कर दी।

डिजिटल साधनों के जरिए लोगों की लेन-देन की जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक ने ए अतिरिक्त कदम उठाए हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोट पर पाबंदी लगा दी है। इस निर्णय से बैंकों में नोट जमा करने एवं उसे बदलने के लिए भारी भीड़ लग रही है। ऐसे में लोगों को लेन-देन को आसान बनाने के लिए कई पहल किए जा रहे हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.