डाॅलर के मुकाबले रूपए में आई छह पैसे की गिरावट

Samachar Jagat | Wednesday, 31 Aug 2016 12:49:09 PM
 rupee fall Six paise against dollar

मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रूपया 6 पैसे गिरकर 67.08 रूपए प्रति डाॅलर पर रहा। आयातकों की डाॅलर के लिए मासांत मांग बढ़ी थी। विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डाॅलर मजबूत हुआ था। इसका भी रूपए पर दबाव पड़ा हालांकि, घरेलू इक्विटी बाजार में मजबूत शुरूआत ने रूपए की गिरावट को काफी हद तक थामा है।

अब मात्र एक रुपए में करें 300 मिनट तक बात

गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान निर्यातकों और बैंकों की भारी डॉलर बिकवाली के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपए में भारी सुधार दिखाई दिया और यह 16 पैसे के उछाल के साथ एक माह के उच्चतम स्तर 67.02 रूपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार भारत का निकट आर्थिक परिदृश्य बेहतर दिखाई दे रहा है तथा यह भी कहा गया कि वर्ष 2016-17 में अर्थव्यवस्था 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है जिससे बजार का उत्साह बढ़ा।

इंडियन ऑयल ने बढ़ाया ईरान से कच्चे तेल का आयात



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.