मुंबई। विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 72.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट, वृहद आर्थिक परिदृश्य के कमजोर होने के कारण रुपया 97 पैसे फिसलकर नौ माह के सबसे निचले स्तर 72.39 पर पहुंच गया था।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 72.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। हालांकि, भारतीय मुद्रा अपनी मजबूत बढ़त बरकरार नहीं रख सका एवं करीब दस बजे तीन पैसे फिसलकर 72.23 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में कमजोर पडऩे से घरेलू मुद्रा को मजबूती मिली।
हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों एवं विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण रुपये की मजबूती सीमित रही।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 58.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। -(एजेंसी)