लघु बचत योजनाओं में नहीं चलेंगे अप्रचलित नोट

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 05:04:45 AM
Scrapped high-value banknotes not valid for deposits in small saving

नई दिल्ली। लघु बचत योजनाओं के खातों में पैसे जमा कराने में अब 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।

मंत्रालय का कहना है कि इस मुद्दे पर विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है। इसके तहत तय किया गया है कि ‘ लघु बचत योजनाओं के अंशधारकों को पैसे जमा कराने के लिए उक्त अप्रचलित नोटों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जा सकती।’

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर को 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। तभी से बैंक यह जानना चाह रहे थे कि क्या लघु बचत योजना खातों में पैसे जमा कराने के लिए उक्त नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लघु बचत योजनाओं में डाक घर जमाएं, पीपीएफ व सुकन्या समृद्धि योजना है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.