उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 34 अंक मजबूत

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 05:55:52 PM
Sensex 34 points amid strong volatility

मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कारोबार के अंतिम चरण में कुछ लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 34 अंक के सुधार के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ। घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली के बीच रीयल्टी, बिजली, एफएमसीजी तथा तेल एवं गैस शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ। 

रिजर्व बैंक द्वारा एक पखवाड़े के लिए बढ़ी हुई जमा पर 100 प्रतिशत नकद आरक्षित अनुपात सीआरआर को लागू किए जाने से सार्वजनिक क्षेत्र के एसबीआई सहित अन्य बैंकों के शेयर दबाव में रहे। 

भारत सहित अन्य उभरते बाजारों से पूंजी के सतत बाह्य प्रवाह से भी निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रख के साथ खुलने के बाद 26,413.99 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 33.83 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ। 
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 456.17 अंक चढ़ा था। 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.60 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,126.90 अंक पर पहुुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,066.50 से 8,146.50 अंक के दायरे में रहा। 

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 372.80 करोड़ रपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे। 

भारती एयरटेल का शेयर 5.53 प्रतिशत चढ़ गया। अडाणी पोट्र्स 2.60 प्रतिशत, आईटीसी 2.08 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.07 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 2.05 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.77 प्रतिशत, पावर ग्रिड 1.41 प्रतिशत, सिप्ला 1.28 प्रतिशत, बजाज आटो 1.17 प्रतिशत और हिंद यूनिलीवर 0.51 प्रतिशत के लाभ में रहा।                  -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.