सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी 8200 के स्तर के पार

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 10:16:37 AM
Sensex boom and Nifty crosses 8200 levels

मुंबई। कल की तेज गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार संभलते दिख रहे हैं। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंक तेजी पर जबकि निफ्टी 8200 के स्तर से पार देखा गया।

वहीं रुपए में भी मजबूती देखी गई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.61 पर खुला। यह मंगलवार को 67.74 के स्तर पर बंद हुआ था। 9 बजकर 58 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 26415 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 8127 के स्तर पर देखा गया।

गेहूं का MSP 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा

मंगलवार को दिनभर गिरावट पर कारोबार करते शेयर बाजारों ने सेशन का अंत तगड़ी गिरावट पर किया.  सेंसेक्स 514 अकों का गोता खाकर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब पांच महीनों के निचले स्तर पर 8,108 पर सिमटा। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,809.61 के ऊपरी और 26,253.63 के निचले स्तर को छुआ।

मंगलवार को रुपया 46 पैसे कमजोरी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 67.71 के स्तर पर देखा गया था। करीब पांच महीनों में रुपया का यह सबसे निचला स्तर था।

Read More:

पंचायत कार्यालयों पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा ओडिशा

2.7 टन वजनी ये हथिनी चलती है पैरो में 5 किलो के जूते पहन कर 

यकीन नही करेंगे क्या किया है इस शख्स ने

हेल्दी लाइफ अपनाये दिल के दौरे को खत्म कर

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.