मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 518.00 अंक यानि 1.52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 34,519.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 164.25 अंक यानि 1.60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,398.90 के स्तर पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि कल सुबह जब शेयर बाजार में कारोबार शुरू हुआ तो इसमें गिरावट देखने को मिली और कारोबार की समाप्ति पर भी ये गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। काराबोर की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 822.07 अंक यानि 2.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,561.63 के स्तर पर खुला और काराबोर की समाप्ति पर ये 759.74 अंक यानि 2.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,001.15 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी काराबोर की शुरुआत में 261.55 अंक यानि 2.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,198.55 के स्तर पर खुला और काराबोर की समाप्ति पर ये 225.45 अंक यानि 2.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,234.65 के स्तर पर बंद हुआ।
प्रभु ने एयर इंडिया के प्रमुख के साथ एयरलाइन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की