6 दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को संभला बाजार

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 08:56:08 PM
Stock market closed higher on Tuesday

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 195.64 अंक की बढ़त के साथ  25,960.78 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 73.20 अंक के लाभ से 8,002.30 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए. 6 दिनों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्‍स में लाभ देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत में लिवाली से सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर 26,000 अंक से उपर निकल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,000 के स्तर से उपर पहुंच गया.

शेयर ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों से तेजी के समाचार रहे. घटे मूल्य पर लिवाली निकलने तथा अमेरिका और यूरोपीय शेयर बाजारों के कल मजबूती के साथ बंद होने का यहां कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर रहा. बंबई शेयर बाजार में कारोबार के शुरुआती दौर में आज संवेदी सूचकांक 260.79 अंक यानी 1.01 प्रतिशत ऊंचा रहकर 26,025.93 अंक रहा. सेंसेक्स के धातु और आटो वर्ग में भी सकारात्मक रुख रहा.

पिछले छह सत्र में सेंसेक्स 1,752.54 अंक नीचे आया है. निफ्टी भी आज शुरुआती दौर में 83.30 अंक यानी 1.05 प्रतिशत ऊंचा रहकर 8,012.40 अंक पर पहुंच गया. कारोबारियों के मुताबिक घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार में सुधार का रुख रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 1.37 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.66 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.04 प्रतिशत ऊंचा रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल के कारोबार में 0.47 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ. 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.