- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.14 अंक यानि 0.042 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,379.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7.15 अंक यानि 0.066 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,881.65 के स्तर पर पहुंच गया है।
आसुस ने पेश किए जेनबुक श्रृंखला में अधिक छोटे आकार के लैपटॉप
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और गिरावट के साथ ही लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार की शुरूआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 191.15 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 36,355.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया और कारोबार की समाप्ति पर ये 151.45 अंक यानि 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,395.03 के स्तर पर बंद हुआ।
इन कारणों से भारत में जल्द ही कम हो सकती है एपल आईफोन की कीमत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी कारोबार की शुरूआत में 48.80 अंक यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 10,894.80 अंक पर आ गया और कारोबार की समाप्ति पर ये 54.80 अंक यानि 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,888.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M10 को लेकर आई खबर, जानिए
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures