राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल संग्रहण दो दिसंबर की मध्यरात्रि से बहाल होगा

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 04:12:34 AM
Toll collection on National Highways to resume from midnight of Dec 2

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजों पर टोल लगना दो दिसंबर की मध्यरात्रि से फिर शुरू हो जाएगा।

सडक़ मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा,‘ राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल संग्रहण दो दिसंबर की मध्यरात्रि से बहाल होगा।’

सरकार ने नोटबंदी के बाद हो रही दिक्कतों को टोल वसूली पर रोक लगाई थी जिसे 24 नवंबर को दो दिसंबर तक बढा दिया गया था।

सरकार ने कहा था कि टोल नाकों पर पांच दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने या अप्रचलित नोट लिए जाएंगे।

योजना के तहत एसबीआई व अन्य बैंकों की मदद से टोल प्लाजों पर पर्याप्त संख्या में स्वाइप मशीनें लगाई जाएंगी ताकि कार्ड से भुगतान सुगम बनाया जा सके।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.