वाराणसी डीजल रेल इंजन कारखाने में अक्टूबर में बने 31 इंजन

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 04:15:11 PM
Varanasi 31 diesel locomotive engines made in the factory in October

वाराणसी। डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) ने अक्तूबर माह में 30 उच्च अश्वे शक्ति रेल इंजन एवं एक एल्कोन रेल इंजन सहित कुल 31 रेल इंजनों का निर्माण किया है जो अब तक के मासिक उत्पादन के सर्वोत्तम रिकार्ड की बराबरी है। 

डीरेका के जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप मिश्र ने आज बताया कि रेलवे बोर्ड ने डीरेका के लिए वर्ष 2016-17 के लिए 320 रेल इंजनों के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। कारखाने में मार्च, 2015 एवं जुलाई, 2016 में भी 31 रेल इंजनों का विनिर्माण किया गया था। उल्लेखनीय है कि डीरेका द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्तूबर माह तक निर्धारित 186 रेल इंजनों के लक्ष्य के सापेक्ष 195 रेल इंजनों का उत्पाादन किया गया है। 

डीरेका ने चालू माह में अप्रैल-अक्तूबर के दौरान 25 पावर पैक एवं 79 क्रैंक केसों का भी निर्माण किया है। साथ ही इस दौरान उच्च अश्व शक्ति के 110 टर्बो सुपर चार्जर व 254 टर्बो क्लेच की ओवरहॉलिंग तथा दो नये टर्बो सुपर चार्जर्स एवं 27 मोटराइज्ड ट्रक असेम्बली का उत्पादन भी किया गया है।

इस बार अक्तूबर में डीरेका में स्थापित सौर उर्जा संयंत्र से 32442 यूनिट विद्युत तैयार की गयी। यह संयंत्र ग्रिड से जुड़ा है। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्तूबर तक लगभग 33 लाख किलोलीटर जल की खपत हुई, जो पिले वर्ष इसी माह (अक्तूबर, 2015) तक हुए लगभग 41 लाख किलोलीटर की खपत की तुलना में 19.89 फीसदी कम है। इस परिसर में आलोच्य माह के दौरान तीन अदद नये वर्षा जल संभरण कूप बनाये गये हैं।               -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.