माल्या जेट सेवाकर विभाग नीलामी का एक और दौर चलाएगा

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 04:24:54 AM
Vijay Mallya's Luxury Jet Finds No Takers For Third Time

मुंबई। देश छोडक़र जा चुके शराब व्यवसायी विजय माल्या के निजी लक्जरी जेट विमान की हाल में की गई तीसरे दौर की नीलामी में उचित मूल्य नहीं मिलने के चलते सेवाकर विभाग की योजना नीलामी का एक और दौर आयोजित करने की है। यह नीलामी अगले कुछ महीनों के भीतर की जाएगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माल्या से 535 करोड़ रुपए वसूलने के क्रम में सेवाकर विभाग ने उनके निजी विमान की 28-29 नवंबर को तीसरे दौर की नीलामी की, इससे पहले वह जून और अगस्त में दो बार नीलामियां आयोजित कर चुका है।

हालांकि इस विमान के लिए इकलौती बोली अमेरिका की एएमएस कंपनी ने लगाई है जो विभाग द्वारा आरक्षित मूल्य से बहुत नीचे है जबकि विभाग ने इस बार की नीलामी मेें आरक्षित मूल्य कम भी किया था।

अधिकारी ने कहा कि एएमएस ने इसके लिए 26 लाख डॉलर करीब 18 करोड़ रुपए की बोली लगाई जबकि विभाग ने इसका आरक्षित मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर रखा है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.