आज से दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला प्लेसमेंट राउंड शुरू

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 12:16:13 PM
delhi university placement

आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट का पहला राउंड शुरू हुआ है। सुबह साढे 9 बजे से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल में रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इस बार चयन के लिए एक ही कंपनी ''विगर मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड'' पहुची है।  डेप्युटी डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ़ जी़ एस. टुटेजा ने बताया कि कंपनी का इरादा 60 स्टूडेंट्स को चुनने का है।

आरजेएस(RJS) में टॉप किया बीकानेर की अनुभूति मिश्रा ने

17 नवंबर को डीयू के नॉर्थ कैंपस पहुंच रही कंपनी जॉब प्रोफाइल मार्केटिंग एग्जिक्युटिव और सेल्स एग्जिक्युटिव के लिए ग्रैजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को चुनेगी। सैलरी पैकेज 28 हजार रुपये महीना होगा। मार्केटिंग के लिए 10 और सेल्स के लिए 50 वेकंसी हैं। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट राउंड में हिस्सा लेने के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। सेल के अधिकारी ने बताया, स्टूडेंट को सीपीसी आई कार्ड, अपने बायोडेटा की दो कॉपी लेकर आने को कहा गया है। प्लेसमेंट राउंड नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस सेंटर (बॉटनी डिपार्टमेंट के सामने) में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन के लिए 1314 पदों इतने पदों के लिए आवेदन

फ़िलहाल प्लेसमेंट के दूसरे राउंड की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। अधिकारी का कहना है कि 19 को कन्वोकेशन और साथ ही नवंबर में होने वाले एग्जाम में स्टूडेंट्स बिजी हैं। ऐसे में दूसरा राउंड दिसंबर में ही होगा।

read more :

जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है

तो शादी को लेकर लड़कियां अक्सर ये सोचती है

अगर आपको भी सताते है डरावने सपने, तो हो सकते है ये कारण



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.