सामान्य ज्ञान : दुनिया इन्हें वायरलेस रेडियो के नाम से जानती है 

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 04:20:41 PM
general knowledge

इतिहास के पन्नो पे झाके तो मार्कोनी को रेडियो के जनक के तौर पर जाना जाता है। दुनिया को नके बारे में कई अलग अलग बाते पता है। कुछ लोग निकोल टेस्ला को रेडियो बनाने का श्रेय देते है। तो कुछ लोग जगदीश चन्द्र बोस को इसका श्रेय देते है।  कुछ लोग रेडियो का श्रेय निकोला टेस्ला को देते हैं तो वहीं कुछ लोग जगदीश चंद्र बोस को इसका श्रेय देते हैं। जगदीश एक वैज्ञानिक होने के साथ-साथ पॉलीमैथ, फिजिसिस्ट, बायलॉजिस्ट, बॉटनिस्ट और आर्केलॉजिस्ट होने के साथ-साथ साइंस फिक्शन के शुरुआती लेखकों में भी शुमार किए जाते है। 

पाये मौका बीएसएनएल में नौकरी पाने का 

1. उन्हें रेडियो के साथ-साथ माइक्रोवेव ऑप्टिक्स के आविष्कार का भी श्रेय जाता है । 

2. उन्हें केस्कोग्राफ के आविष्कार का श्रेय भी जाता है. इसके जरिए विभिन्न उत्तेजनाओं को मापा जा सकता था । 

AIIMS दिल्ली में है 207 पद खाली ,करे अप्लाई 

3. IEEE ने उन्हें रेडियो विज्ञान के पिता की उपाधि दी । 
4. उन्हें बंगाली साइंस फिक्शन की पितामह भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने 1896 मे निरुद्धेश्वर काहिनी लिखी थी । 

5. ऐसा दावा किया जाता है कि उन्होंने वायरलैस रेडियो का आविष्कार किया था लेकिन इसका क्रेडिट मार्कोनी ले उड़े । 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.