ऑफिस में आ रहे चैलेंज का यूं करे सामना

Samachar Jagat | Thursday, 24 Nov 2016 09:31:17 AM
office challenges

ऑफिस में किसी न किसी से अनबन या बॉस से तकरार आमबात है। आजकल लगभग हर ऑफिस के माहौल में नेगेटिव पॉलिटिक्स देखने को मिलती है। ऐसी माहौल में खुद को खड़े रखना बहुत हिम्मत की बात होती है। हमेसा ऐसे मौके आएंगे जब आपको नकारत्मक माहौल का सामना करना पड़ेगा। बॉस से चिक चिक, ऑफिस पॉलिटिक्स, नेगेटिव गॉसिप इन सब का असर आपके करियर और पर्सनल लाइफ पर पड़ता है।

फ्रेशर्स के लिए वेकैंसी करुर बैंक में 

कलीग से हुई अनबन को दिल से ना लगाए -
बॉस या सहकर्मी से विचारधारा अलग होने की वजह से कहा-सुनी होना आम बात है. इसका मतलब ये कतई नहीं कि आपको इस पल को अपने दिल में दबाए रखें।  किसी भी इश्यू पर अलग अलग मत होना आम बात होती है. ये प्रोफेश्नल लाइफ का हिस्सा होता है।  अपनी ईगो को साइडलाइन कर मतभेद को मनभेद न बनने दें।  विचारों का अलग-अलग होना स्वभाविक है।  उसे अपने व्यवहार में न लाएं।  प्रोफेशल बनें और उस कलिग से हमेशा जोशीले अंदाज के साथ मिलें।  आपकी मिलनसार छवि और सबके साथ अच्छे संबंध ही आपको प्रमोशन दिलाएंगे। 

हमेसा विनम्र रहे और अच्छे श्रोता बने -
ऑफिस में आपको सहकर्मी की जरूरत पड़ती रहेगी. इसलिए उनके विचारों को ध्यान से सुनें. हो सकता है आपको उनसे काफी सीखने को मिले. अपनी भाषा में शालीनता और शिष्टाचार लाएं. गलती होने पर अपने सीनियर से बहस न करें. गलती मानें और दोबारा न दोहराने की बात करें. अच्छे श्रोता बनें तभी तेजी से सीख पाएंगे और आगे बढ़ पाएंगे 

IIT खड़गपुर को देश में शीर्ष स्थान, DU विश्व की टॉप 200 यूनिवर्सिटी में शामिल 

कभी भी नेगेटिव न सोचे -
अकसर ऑफिसों में लोग टीम का माहौल ठीक न होने, सैलरी कम होने, परेशान होकर जॉब चेंज करने की बात करते रहते हैं।  आप इन बातों पर ध्यान न दें।  नकारात्मकता से दूर रहें. हमेशा मेहनत करें।  आपको चाहिए कि नई जिम्मेदारियां को आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने हाथ में लें।  अपनी कार्यकुशलता और दक्षता प्रदर्शित करने का यही अच्छा मौका होता है। 

ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहे -
अधिकांश ऑफिसों में इधर-उधर की बातें, कानाफूसी, गॉसिप आम बात है।  लेकिन नई-नई जॉब में आपको इन सबमें उलझने की जरूरत नहीं।  किसी और के बारे में जरूरत से ज्यादा न बोलें, क्योंकि वह बात कभी भी तीसरे इंसान तक जा सकती है।  अकसर ऑफिसों में लोग टीम का माहौल ठीक न होने, सैलरी कम होने, परेशान होकर जॉब चेंज करने की बात करते रहते हैं।  आप इन बातों पर ध्यान न दें. नकारात्मकता से दूर रहें. हमेशा मेहनत करते रहें।  एक्टिव, क्रिएटिव रहें और नए-नए आइडियाज़ अपने बॉस से शेयर करें। 

कभी भी अपने लक्ष्य को प्रभावित ना होने दे -
माहौल चाहे कितना भी नकारात्मक क्यों न हो, कोई कलिग आपकी टांग खींच रहा हो या यहां तक कि सैलरी न आई हो, आप हतोत्साहित करने वाली इन तमाम बातों से दूर रहें।  इनका असर अपने ध्येय पर न पड़ने दें।  ऑफिस में जो आपकी जिम्मेदारी है, काम है, उसे अच्छे से करें।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.