जुर्माने में 500-1000 रूपए के नोट लेने पर रोक

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 08:10:17 PM
 1000 500 notes ban taking as fines on railway stations

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन समेत मण्डल के सभी रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट पकड़े जाने वाले रेल यात्रियों से सभी टी.टी.ई को जुर्माने में 500 और 1000 रूपये के नोट लेने पर रोक लगा दी गई है। रेलवे प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि रेलवे हेड क्वार्टर से पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर बिना टिकट पकड़े जाने वाले रेल यात्रियों से सभी टी.टी.ई को जुर्माने में 500 और 1000 रूपए के नोट लेने पर गत नौ नवम्बर को रोक लगा दी गई तथा सभी स्टेशनों के बुकिंग विण्डो पर 500 और 1000 रूपए के नोट लाने वाले रेलयात्रियों को आगामी 24 नवम्बर तक टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा मिलेगी।

हेड टी.टी.ई रामजीवन ने बताया कि रेलवे के आदेश पर हमारे टी.टीई. ने बिना टिकट पकड़े गए रेलयात्रियों से 500 और 1000 रूपये के अलावा प्रचलन वाले नोटों को जुर्माना में वसूली शुरू कर दी है।

फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से आने वाले बिना टिकट रेलयात्रियों की 500 और 1000 रूपए का नोट देने पर आए झड़पें इस बात को लेकर होती हैं कि बुकिंग विण्डों पर जब टिकट लेने जाते हैं तो वहां 500 और 1000 रूपए का नोट लेकर टिकट दे दी जाती है। ऐसे में टी.टी.ई बिना टिकट में रसीद देने पर 500 और 1000 रूपए का नोट क्यों नहीं लेंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.