जोधपुर डिस्कॅाम में 948.94 करोड़ से विद्युतिकरण के होंगे कार्य

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 08:48:50 PM
950 crore for electrification work will be in jodhpur discom

जयपुर। राजस्थान में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 948.94 करोड़ से दस जिलों में विद्युतिकरण एवं विद्युत सुधार के कार्य किए जायेंगे।
 
निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने आज बताया कि विद्युत तंत्र सुधार एवं अविद्युतिकृत गांवों में घरेलू कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यो के लिए निविदा खोली जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की यह एक महत्ती योजना है जिसके तहत योजना के द्वितीय चरण के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना में बी पी एल को नि:शुल्क घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे। यहां होंंगे कार्य प्रबंध निदेशक ने बताया कि जोधपुर जिले में 127.84 करोड़ के कार्य होंगे जिसमें जोधपुर के बालेसर, फलौदी व शेरगढ ब्लॅाक में 60.56 करोड एवं भोपालगढ, बिलाड़ा, लूणी, मण्डोर एवं ओसियां ब्लॅाक में 67.28 करोड, बाडमेर जिले में 469.83 करोड के कार्य होंगे। 

इसी तरह पाली जिले में 29.97 करोड, जालोर जिले में 68.72 करोड, सिरोही जिले में 23.46 करोड, जैसलमेर जिले में 32.54 करोड, बीकानेर जिले में 75.32 करोड, चुरू में 34.17 करोड, श्रीगंगानगर जिले में 28.64 करोड एवं हनुमानगढ जिले में 58.45 करोड की राशि के कार्य कराये जाएंगे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.