- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
जयपुर। राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश होने तथा तापमान में गिरावट आने से फिर सर्दी बढ़ गई। राज्य में सिरोही स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान छह डिग्री की गिरावट के साथ 1.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चूरू में न्यूनतम तापमान में आठ डिग्री से अधिक की गिरावट आई और वहां 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
इसी तरह उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 3़ 2 तथा सीकर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ में 4़ 5 तथा झुंझुनूं जिले के पिलानी में 4़ 9 श्रीगंगानगर में पांच, अजमेर में छह डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा वहीं राजधानी जयपुर में 7़ 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
राज्य में गुरुवार को श्रीगंगानगर, अलवर एवं जैसलमेर में बरसात हुई इनमें श्रीगंगानगर एवं अलवर में ओले भी गिरे जिससे सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों में पश्चिम जिलों में तेज हवा एवं बारिश एवं जयपुर सहित कई स्थानों पर सुबह कोहरा छाये रहने की संभावना हैं। एजेंसी
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures